आज के समय में चेहरे को खूबसूरत रखने के लिए हर कोई काफी मेहनत करता है। हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा साफ, सुंदर और बेदाग हो। इसके लिए हम तरह-तरह के उपाय भी करते हैं।
ऐसे में कुछ चीजें भले ही चेहरे पर लगाना फायदेमंद लगे लेकिन इससे स्किन खराब हो सकती है। चलिए जानते हैं चेहरे पर किन चीजों को लगाने से बचना चाहिए।
नींबू में सिट्रिक एसिड होता है, जो चेहरे पर सीधे लगाने से जलन, रेडनेस और पिगमेंटेशन बढ़ा सकता है। इसे लगाकर धूप में निकलने से जलन भी सकती है।
चेहरे से मुंहासों की समस्या को दूर करने के लिए कई लोग टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसमें मौजूद केमिकल्स स्किन को ड्राई और इरिटेट कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा स्किन के पीएच लेवल को बिगाड़ सकता है, जिससे ड्रायनेस, रैशेज और जलन की समस्या हो सकती है।
चेहरे पर फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए। शैम्पू या सोप लगाने से त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है, क्योंकि इनमें हार्श केमिकल्स मौजूद होते हैं।
गर्म नारियल या सरसों का तेल सीधे चेहरे पर लगाने से पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे पिंपल्स की समस्या हो सकती है।
चेहरे पर न लगाएं ये चीजें, स्किन हो सकती है खराब। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com