क्या गीले बालों पर कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं?


By Arbaaj19, May 2025 02:38 PMnaidunia.com

अक्सर लोग नहाने के तुरंत बाद गीले बालों में कंघी करते हैं। आइए जानते हैं कि क्या गीले बालों पर कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं?

गीले बालों में कंघी

गीले बालों में भूलकर भी कंघी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। गीले बालों में कंघी करने से बालों को नुकसान होता है।

बाल कमजोर

अगर गीले बालों में कंघी का इस्तेमाल करते हैं, तो बाल कमजोर होने लगते है। दरअसल, गीले बाल काफी नाजुक होते हैं।

बालों का झड़ना

गीले बालों पर रोजाना कंघी करने से बाल झड़ने लगते है, क्योंकि इस समय बाल काफी कमजोर होते हैं, जिससे बाल झड़ते हैं।

रूखे और फ्रिजी बाल

गीले बालों में कंघी इसलिए भी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि बालों की सतह को नुकसान होता है, जिससे बाल रूखे और फ्रिजी होने लगते हैं।

सूखे बालों में कंघी करें

बालों में कंघी करना फायदेमंद माना जाता है। लेकिन गीले बालों में नहीं करना चाहिए। आप बालों को सूखने के बाद कंघी करें।

कंघी करने के फायदे

सूखे बालों में कंघी करने से कई फायदे मिलते हैं। कंघी करने से बाल नहीं उलझते, स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर और बालों की चमक बढ़ती है।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

गुलाब जल और विटामिन ई से फेस मसाज करने पर मिलते हैं 5 फायदे