कुछ लोग देवी-देवता की पूजा करने के लिए रोजाना मंदिर जाते है, लेकिन कई बार छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं।
मंदिर से वापस लौटते समय कुछ लोग छोटी-छोटी गलतियां कर देते है जिसके कारण उसका भुगतान भी करना पड़ता है।
आमतौर पर मंदिर से घर लौटते समय लोग 2 छोटी सी गलतियां कर देते है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन सी 2 गलतियां है।
कई लोग मंदिर से निकलने के बाद प्रसाद को खा लेते है, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। मंदिर से घर की ओर लौटते हुए रास्ते में प्रसाद नहीं खाना चाहिए।
देवी-देवता को चढ़ाया हुआ प्रसाद घर पर आकर परिवार के साथ ग्रहण करना चाहिए। ऐसा करने से सभी पर भगवान की कृपा रहती है।
मंदिर व्यक्ति जब जाता है, तो साथ में एक जल पात्र भी लें जाता है ताकि जल को अर्पित किया जाता सके, लेकिन खाली जल पात्र घर नहीं लगाना चाहिए।
जल पात्र के पूरे पानी को अर्पित न करें। जल पात्र में थोड़ा सा जल बचा कर घर लाएं। ऐसा करने से घर में खुशियां आती है।