मंदिर से घर लौटते समय न करें ये 2 काम


By Arbaaj10, Feb 2024 01:41 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में मंदिर

कुछ लोग देवी-देवता की पूजा करने के लिए रोजाना मंदिर जाते है, लेकिन कई बार छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं।

मंदिर से लौटते समय

मंदिर से वापस लौटते समय कुछ लोग छोटी-छोटी गलतियां कर देते है जिसके कारण उसका भुगतान भी करना पड़ता है।

2 काम

आमतौर पर मंदिर से घर लौटते समय लोग 2 छोटी सी गलतियां कर देते है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन सी 2 गलतियां है।

प्रसाद न खाएं

कई लोग मंदिर से निकलने के बाद प्रसाद को खा लेते है, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। मंदिर से घर की ओर लौटते हुए रास्ते में प्रसाद नहीं खाना चाहिए।

परिवार के साथ ग्रहण करें

देवी-देवता को चढ़ाया हुआ प्रसाद घर पर आकर परिवार के साथ ग्रहण करना चाहिए। ऐसा करने से सभी पर भगवान की कृपा रहती है।

जल पात्र

मंदिर व्यक्ति जब जाता है, तो साथ में एक जल पात्र भी लें जाता है ताकि जल को अर्पित किया जाता सके, लेकिन खाली जल पात्र घर नहीं लगाना चाहिए।

भरा जल पात्र लाएं

जल पात्र के पूरे पानी को अर्पित न करें। जल पात्र में थोड़ा सा जल बचा कर घर लाएं। ऐसा करने से घर में खुशियां आती है।

धर्म और अध्यात्म की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन 3 दिनों को भूलकर भी न पहनें नए कपड़े