गीले बालों के साथ न करें ये गलतियां


By Ayushi Singh17, Jul 2024 04:58 PMnaidunia.com

अक्सर लोगों को अच्छे बालों की चाह होती है। इसके लिए वह तरह-तरह के तेल, शैंपू, हेयर सीरम समेत तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। लेकिन, इन केमि‍कल युक्‍त प्रोडक्‍ट्स से बाल खराब और कमजोर होने लगते हैं। इसके अलावा, कुछ लोग गीले बालों के दौरान भी कुछ गलतियां करते हैं-

कंघा न करें

जब भी बालों को वॉश करते हैं, तब उसके तुरंत बाद बालों में कंघा नहीं करना चाहिए। इससे बाल कमजोर होने के साथ-साथ टूटने भी लगते हैं। बाल जब सूख जाए, तब कंघा करें।

बालों को बांधे

जब भी बालों को वॉश करते हैं, तब तुरंत बाद उसे नहीं बांधना चाहिए। ऐसे बालों को कई नुकसान पहुंचते हैं। इससे सकैलप को सूखने के लिए हवा नहीं मिलती, जिससे एक्जिमा या त्वचा में जलन हो सकती है।

बाल न लपेटें

अक्सर लोग बाल वॉश करने के बाद तुरंत तौलिए से लपेट लेते हैं। तौलिये के कठोर रेशे से गीले बाल टूटने लगते हैं। इसलिए कॉटन के कपड़े का प्रयोग करना चाहिए। जिससे बालों की केयर अच्छे से हो पाएं

गीले बालों के साथ न सोएं

गीले बालों के साथ कभी-भी सोना नहीं चाहिए। इससे बाल रात के समय में उलझ जाते हैं और टूटने लगते हैं। बाल को हमेशा सूखाने के बाद ही बिस्तर पर जाएं।

स्ट्रेटनर का इस्‍तेमाल न करें

अपने गीले बालों में कभी-भी स्ट्रेटनर और कलर्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से बाल ज्यादा हीट होकर जल जाते हैं। इसलिए, बाल पूरी तरह से सूखने के बाद ही इसका प्रयोग करें।

हेयर ड्रायर का इस्‍तेमाल न करें

अक्सर लोग बाल को जल्दी सुखाने के चक्कर में हेयर ड्रायर का इस्‍तेमाल करते हैं। लेकिन, बाल वॉश करने के तुरंत बाद ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे बाल ज्यादा टूटने लगते हैं, जिससे गंजेपन का शिकार हो सकते हैं।

आप भी इन गीले बालों के साथर ये गलतियां करने से बचें। लाइफस्‍टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नाभि में कौन सा तेल डालने से बाल हेल्दी रहते है?