किचन में न करें 4 गलतियां, कभी दूर नहीं होगी पैसों की किल्लत


By Arbaaj10, Mar 2025 11:44 AMnaidunia.com

किचन घर का सबसे महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है। दरअसल, किचन में अन्न की देवी अन्नपूर्णा का वास होता है।

किचन में न करें 4 काम

किचन में अन्नपूर्णा का वास होता है इसलिए यहां 4 गलतियों को करना से बचना चाहिए वरना जीवन में चल रही पैसों की किल्लत जल्दी दूर नहीं होगी।

किचन में चप्पल न रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन में भूलकर भी चप्पल नहीं रखनी चाहिए। किचन में चप्पल रखने से आर्थिक स्थिति कमजोर होती है।

किचन में न कराएं ये रंग

वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन की दीवारों के रंग का भी ध्यान रखना चाहिए। किचन में काला, नीला, गहरा ग्रे और बैंगनी रंग न कराएं।

कूड़े बाल्टी न रखें

अक्सर देखा जाता हैं कि लोग किचन में ही कूड़े की बाल्टी रखते हैं, जोकि अशुभ माना जाता है। किचन में कूड़े की बाल्टी रखने से पैसों की किल्लत दूर नहीं होती है।

नल टपकता न हो

वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन में लगा नल भी नहीं टपकना चाहिए। नल का पानी टपकने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

महिलाएं पैरों में आलता क्यों लगाती हैं?