इन निजी चीजों को दूसरों से न करें शेयर


By Ayushi Singh02, Jan 2025 11:37 AMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र में किसी दूसरे व्यक्ति को चीजों के लेनदेन के बारे में कई नियम बताए गए है। आइए जानते हैं कि इन निजी चीजों को दूसरों से न करें शेयर

कंघी

वास्तु के अनुसार किसी दूसरे को कंघी शेयर से करना बचना चाहिए। इन चीजों को देने से ऊर्जा का आदान-प्रदान होता है,जिसका असर सेहत पर पड़ता है।

ज्वेलरी

किसी दूसरे व्यक्ति को अपनी ज्वेलरी नहीं देनी चाहिए। ऐसे जीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और कई समस्या भी आती है।

केयर आइटम्स

दूसरों को अपने निजी केयर आइटम्स नहीं देने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

जूते-चप्पल

किसी दूसरे व्यक्ति को अपने जूते-चप्पल नहीं देने चाहिए और न ही किसी से मांगने चाहिए। इसका असर सीधा वैवाहिक जीवन पर पड़ता है।

कपड़े

दूसरे व्यक्ति को कभी-भी अपने कपड़े नहीं देने चाहिए और ऐसा करना उचित भी नहीं माना जाता है। इससे जीवन में तनाव ही पैदा होता है।

घड़ी

वास्तु के अनुसार, दूसरे व्यक्ति को घड़ी नहीं देना चाहिए। इससे सामने वाले के जीवन में कई परेशानियों बढ़ेगी और ऊर्जा के असर से कई हानि भी होती है।

इन निजी चीजों को दूसरों से शेयर न करें । एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

करियर में सफलता पाने के लिए साल के पहले गुरुवार को करें ये काम