शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रि में माता रानी की पूजा करने के साथ ही व्रत भी रखना चाहिए। व्रत रखने के माता रानी भक्तों से बेहद ही प्रसन्न होती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि व्रत के दौरान भूलकर भी कुछ गलतियों को नहीं करनी चाहिए वरना आपको व्रत का लाभ नहीं मिलेगा।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर आपने व्रत रखा है, तो बिस्तर पर न सोएं। व्रत रखने वाले को अपना बिस्तर जमीन पर लगाना चाहिए।
यदि आप व्रत से है, तो भूलकर भी किसी महिला या बुजुर्ग का अपमान न करें। ऐसा करने से माता रानी आपसे नाराज हो सकती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के दिनों में नाखून काटना और बालों को कटवाने की मनाही होती है। ऐसा करने से परहेज करना चाहिए।
नवरात्रि के नौ दिनों लोग अलग-अलग रंगों के कपड़ों को पहनते है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि नवरात्रि में काला वस्त्र धारण न करें।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
नवरात्रि के दिनों में ये गलतियां नहीं करनी चाहिए वरना व्रत का लाभ नहीं मिलता है। धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ