ज्योतिष में कुछ ऐसी गलतियों का जिक्र किया गया है, जिन्हें करने से आपकी जीवन की खुशियां तक छीन सकती है। इसके अलावा, आपके किसी शुभ कार्य में बाधा पैदा हो सकती है।
अक्सर लोग अपने जीवन में होने वाले कुछ अच्छे बदलावों के बारे में सभी को बता देते हैं। हालांकि, ऐसा करने से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
अगर आप अपने किसी भविष्य के प्लान के बारे में अपने दोस्तों या किसी परिवार वाले सदस्यों को बताते हैं तो संभावना है कि आपका काम अटक सकता है।
आइए जान लेते हैं कि आखिर किन गलतियों को करने से आपके जीवन की सुख-शांति छीन जाएगी। धार्मिक ग्रंथों में भी इन कार्यों को करने की मनाही होती है।
यदि आप कोई नया घर खरीद रहे हैं तो इसका जिक्र शुरुआत में किसी रिश्तेदार या दोस्त के सामने न करें। ऐसा करने से आपका घर खरीदने का सपना अधूरा भी रह सकता है।
अक्सर लोग एक्साइटमेंट में शादी और बच्चे के होने की जानकारी सभी को दे देते हैं। हालांकि, ऐसा करने से आपके शुभ कार्य में बाधा पैदा हो सकती है।
अगर आपका प्रमोशन होने वाला है तो किसी को भी इस बारे में जानकारी न दें। विशेषकर अपने सहकर्मियों को इसके बारे में भूलकर भी न बताएं।
अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करने वाले है या फिर आपको कई बड़ी डील मिलने वाली है, तो इसकी जानकारी भी तुरंत किसी को न दें।