ब्राइडल लहंगा चुनते समय न करें ये गलतियां


By Sahil27, Jan 2024 06:45 PMnaidunia.com

ब्राइडल लहंगा

शादी हर किसी लड़की का एक बड़ा सपना होता है। इस खास दिन वह खूबसूरत दिखना चाहती हैं। इसलिए लड़कियां ब्राइडल लहंगा भी काफी अच्छे से चुनती हैं।

शादी पार्टी के लिए लहंगा

दुल्हन के अलावा शादी में अन्य लड़कियां भी डिजाइनर लहंगा कैरी करती हैं। लहंगा लुक में उनकी खूबसूरती को भी चार चांद लग जाते हैं।

लहंगे से जुड़ी गलतियां

शादी के लिए लहंगा खरीदने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का पता होना चाहिए। दरअसल, लहंगे से जुड़ी गलतियां आपकी पूरी लुक को खराब कर देंगी।

ज्यादा टाइट न हो लहंगा

लहंगा जरूरत से ज्यादा टाइट न हो। दरअसल, टाइट लहंगा पहनने से स्किन से जुड़ी परेशानियां भी हो सकती हैं। इसके अलावा आपकी लुक भी सही नहीं लगेगी।

सही कलर का चुनाव

लहंगा खरीदते समय सबसे बड़ा चैलेंज सही कलर का चुनाव करना होता है। बता दें कि आपको ऐसा लहंगा खरीदना चाहिए, जो आपके स्किन टोन को मैच करें।

बॉडी टाइप का ध्यान रखें

वैसे तो आप किसी भी तरह की ड्रेस कैरी कर सकती हैं। हालांकि, खूबसूरत दिखने के लिए बॉडी टाइप का ध्यान रखना जरूरी होता है। विशेषकर लहंगा खरीदते समय बॉडी टाइप का ध्यान रखें।

लेंथ पर ध्यान दें

ब्राइडल लहंगा चुनते समय लहंगे की लेंथ पर फोकस करें। आपके लहंगे की लेंथ न तो ज्यादा और ना ही कम होनी चाहिए। आपको बिल्कुल परफेक्ट लेंथ का लहंगा सिलेक्ट करना चाहिए।

लहंगे का पैटर्न और डिजाइन

शादी के दिन खूबसूरत दिखने के लिए ऐसा लहंगा ही चुनें, जिसका पैटर्न और डिजाइन अच्छा हो। इसके लिए आप ट्रेंड में चल रहे डिजाइन से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

कर्वी फिगर के लिए फॉलो करें निधि अग्रवाल का ये फिटनेस प्लान