फिल्म ‘मुन्ना मायकल’ से अपना डेब्यू करने वाली निधि अग्रवाल आज बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं।
निधि का परफेक्ट फिगर हमेशा चर्चा में बना रहता है। अपने लुक्स और फिटनेस पर भी निधि पूरा ध्यान दे रही हैं।
निधि का कहना है कि वे वर्कआउट को अपनी जिंदगी का हिस्सा मानती हैं। निधि के वर्कआउट में शामिल है डांस, किक बॉक्सिंग और वेट लिफ्टिंग।
निधि कत्थक, ballet और Belly की ट्रेंड डांसर है। निधि मानती हैं कि डांस अपने आप में एक बेहतरीन वर्कआउट है।
फिटनेस के लिए परफेक्ट डाइट भी जरूरी है। निधि अग्रवाल अपने खाने में ऑयल और कार्ब्स का इस्तेमाल नहीं करती हैं।
निधि का कहना है सभी को पूरे दिन में कम से कम 2 चम्मच घी जरूर खाना चाहिए, यह आपकी बॉडी के लिए जरूरी है। आप तेल की जगह सब्जियां घी में भी पका सकते हैं।
निधि अपने लंच में दाल, चावल, रोटी और चिकन लेती हैं। निधि सादा और घर का बना खाना पसंद करती हैं।
रात में वे हल्का खाना लेती हैं, ताकि पचने में आसानी हो। वे डिनर में भुनी हुई सब्जियां खाती हैं।