हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। आर्थिक लाभ के लिए मां लक्ष्मी की पूजा का भी विशेष महत्व होता है।
ऐसा कहा जाता है कि जिन जातकों पर मां लक्ष्मी की कृपा होती हैं उन्हें कभी भी धन संबंधी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है।
सुख-समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी को खुश रखना बेहद जरूरी है। आपको जाने-अनजाने में ऐसे काम करने से बचना चाहिए, जिससे धन की देवी नाराज हो जाती हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में धन की कमी न हो और धन की देवी लक्ष्मी आप से प्रसन्न रहें। इसके लिए आपको शाम के समय कुछ काम करने से बचना होगा।
धार्मिक मान्यता है कि शाम के समय घर में साफ-सफाई नहीं करनी चाहिए। विशेषकर झाड़ू करने से बचें, क्योंकि ऐसे करने से घर से लक्ष्मी चली जाती हैं।
ऐसा कहा जाता है कि शाम के समय सोने से घर में दरिद्रता आती है। दरअसल, शाम का समय मां लक्ष्मी की पूजा का होता है और इस समय सोना सही नहीं होता है।
पर न बैठें धार्मिक मान्यता के मुताबिक, संध्या के समय घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है। यदि इस समय घर की चौखट पर बैठने से लक्ष्मी वापस चली जाती है।
वैसे तो शाम के समय घर की साफ-सफाई नहीं करनी होती है, लेकिन झूठे बर्तनों को साफ करना बेहद जरूरी होता है।
ऐसी मान्यता है कि सूर्यास्त किसी को भी दूध या दही नहीं देनी चाहिए। ऐसा करने पर मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।