घर की तिजोरी में भूलकर भी न रखें ये चीजें, हो जाएंगे कंगाल


By Ritesh Mishra12, Dec 2024 06:27 PMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की तिजोरी में कुछ चीज रखना अशुभ माना जाता है। इससे घर में धन की हानि होती है। चलिए जानतें हैं वो कौन-सी चीजें हैं?

टूटा हुआ शीशा

घर की तिजोरी में टीथ टूटा हुआ शीशा कभी नहीं रखना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।

फ्री की वस्तुएं

यदि आपको भी कोई चीज फ्री में मिली है, तो ऐसी चीजों को तिजोरी में नहीं रखना चाहिए। मान्यता है कि ऐसी चीज रखने से घर में पैसों की तंगी आती है।

गलत काम से कमाया गया पैसा

गलत काम से कमाया गया पैसा कभी भी तिजोरी में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से धन की कमी होती है और घर में पैसों की तंगी आने लगती है।

काला कपड़ा

तिजोरी में काले रंग का कपड़ा कभी नहीं रखना चाहिए। काला रंग अशुभ माना जाता है। साथ ही तिजोरी में इत्र और परफ्यूम नहीं रखना चाहिए। इससे धन की हानी होती है।

पुराना रसीद और बिल

तिजोरी में रसीद और डॉक्यूमेंट के कागज नहीं रखना चाहिए, इससे धन की कमी होने लगती है।

धार्मिक पुस्तकों को न रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, धार्मिक पुस्तकों को तिजोरी में नहीं रखना चाहिए। धन और धर्म एक साथ नहीं रखना चाहिए।

तिजोरी में रखें लक्ष्मी जी की मूर्ति

तिजोरी में लक्ष्मी जी की तस्वीर या मूर्ति रखने से घर में धन की कमी दूर होती है। साथी इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।

इसी तरह धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

गायत्री मंत्र का जाप करते समय किस दिशा में मुंह करना चाहिए?