मंगलवार का दिन हनुमान जी समर्पित होता हैं। इस दिन को शास्त्रों में बेहद ही शुभ और महत्वपूर्ण बताया गया है, लेकिन इस दिन कुछ चीजों को खरीदने से मना किया गया है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार के दिन 4 चीजों को खरीदने से धन की हानि होती है। आइए जानते है किन 4 चीजों को नहीं खरीदना चाहिए।
मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार को श्रृंगार खरीदने से परहेज करना चाहिए, क्योंकि इस दिन श्रृंगार का सामान खरीदने से आर्थिक हानि होती है।
मंगलवार के दिन लोहे से बनी चीजों को भी नहीं खरीदना चाहिए। मंगलवार को लोहा खरीदने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
शास्त्रों के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति मंगलवार के दिन कांच का सामान खरीदता है, तो जीवन में पैसों की कमी होने लगती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार के दिन दूध वाली मिठाई को भी खरीदने से परहेज करना चाहिए। दूध से बनी मिठाइयों से आर्थिक हानि होती है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ