Medicine Vastu Tip: दवाइयों को किस दिशा में न रखें?


By Sahil06, Jan 2024 01:30 PMnaidunia.com

वास्तु टिप्स

वास्तु शास्त्र में घर की सभी चीजों को रखने के नियम बताए गए हैं। बीमार होने पर हम सभी दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन्हें रखने की सही जगह शायद आप भी नहीं जानते होंगे।

दवाइयों के लिए नियम

घर के अंदर दवाइयों को कुछ जगहों पर रखने से बचना चाहिए। वास्तु के अनुसार, गलत जगह पर दवा रखने का बुरा असर इंसान के जीवन पर पड़ता है।

इन दिशाओं में न रखें दवा

यदि आप बीमार हो जाते हैं तो दवाओं को रखने की दिशा का ध्यान रखें। वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि दवाइयों को उत्तर और पश्चिम कोण वाली दिशाओं में नहीं रखना चाहिए।

किचन में न रखें दवाईयां

आपने भी जरूर देखा होगा कि कुछ लोग घर के किचन में दवाईयां रख देते हैं, लेकिन ऐसा करना सही नहीं होता है। इसकी वजह से किचन में वास्तु दोष पैदा हो सकता है।

कहां बिल्कुल न रखें दवा?

दिशाओं के अलावा वास्तु शास्त्र में कुछ जगहों का जिक्र भी मिलता है, जहां आपको दवा नहीं रखनी चाहिए। किचन और स्टडी टेबल पर भूलकर भी दवा न रखें।

बेड के सिरहाने न रखें दवा

वास्तु के नियमों की मानें तो बेड के सिरहाने भी व्यक्ति को दवा नहीं रखनी चाहिए। बता दें कि ज्यादातर लोग इसी जगह पर दवाइयों को रख देते हैं।

इन जगहों पर रखें दवा

अब सवाल खड़ा होता है कि दवाओं को आखिर रखना कहां चाहिए। दरअसल, दवा रखने के लिए उत्तर-पूर्व दिशा में ही रखना शुभ होता है।

बीमारी से छुटकारा

यदि आप इस दिशा में दवा रखते हैं तो बीमार व्यक्ति की बीमारी जल्दी ठीक हो जाएगी। इतना ही नहीं, दवा का असर भी ज्यादा अच्छे से होगा।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शनिदेव की कृपा के लिए घर लाएं ‘शनि यंत्र’