वास्तु शास्त्र में घर की सभी चीजों को रखने के नियम बताए गए हैं। बीमार होने पर हम सभी दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन्हें रखने की सही जगह शायद आप भी नहीं जानते होंगे।
घर के अंदर दवाइयों को कुछ जगहों पर रखने से बचना चाहिए। वास्तु के अनुसार, गलत जगह पर दवा रखने का बुरा असर इंसान के जीवन पर पड़ता है।
यदि आप बीमार हो जाते हैं तो दवाओं को रखने की दिशा का ध्यान रखें। वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि दवाइयों को उत्तर और पश्चिम कोण वाली दिशाओं में नहीं रखना चाहिए।
आपने भी जरूर देखा होगा कि कुछ लोग घर के किचन में दवाईयां रख देते हैं, लेकिन ऐसा करना सही नहीं होता है। इसकी वजह से किचन में वास्तु दोष पैदा हो सकता है।
दिशाओं के अलावा वास्तु शास्त्र में कुछ जगहों का जिक्र भी मिलता है, जहां आपको दवा नहीं रखनी चाहिए। किचन और स्टडी टेबल पर भूलकर भी दवा न रखें।
वास्तु के नियमों की मानें तो बेड के सिरहाने भी व्यक्ति को दवा नहीं रखनी चाहिए। बता दें कि ज्यादातर लोग इसी जगह पर दवाइयों को रख देते हैं।
अब सवाल खड़ा होता है कि दवाओं को आखिर रखना कहां चाहिए। दरअसल, दवा रखने के लिए उत्तर-पूर्व दिशा में ही रखना शुभ होता है।
यदि आप इस दिशा में दवा रखते हैं तो बीमार व्यक्ति की बीमारी जल्दी ठीक हो जाएगी। इतना ही नहीं, दवा का असर भी ज्यादा अच्छे से होगा।