वास्तु शास्त्र में बाथरूम से जुड़े कुछ नियमों का उल्लेख मिलता है। माना जाता है कि बाथरूम में कुछ गलतियां करने का असर घर की सुख-शांति पर पड़ता है।
बाथरूम में गीले कपड़े रखने की मनाही होती है। यदि आप ऐसा करते हैं तो समय रहते ही इस आदत को बदल लें। वरना इसका असर घर की सुख-समृद्धि पर पड़ सकता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूम में गीले कपड़े छोड़ने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है। इतना ही नहीं, एक बार घर पर दोष लग जाता है तो जीवन में समस्याएं दस्तक देती रहती हैं।
कुछ लोग कपड़े धोने के बाद नल के ऊपर कपड़े छोड़ देते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से भी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है।
बाथरूम में गीले कपड़े छोड़ने की वजह से कुंडली में सूर्य कमजोर होता है। अगर सूर्य की स्थिति सही नहीं होगी तो तरक्की के मार्ग में बाधा पैदा हो सकती है।
सूर्य के कमजोर होने पर समाज में मान-सम्मान कम हो जाता है। इससे बचने का एक ही तरीका है कि गीले कपड़ों को भूलकर भी बाथरूम में न रखें।
बाथरूम में गीले कपड़े छोड़ने की वजह से धन हानि का खतरा भी बढ़ जाता है। माना जाता है कि इस गलती को करने वालों से मां लक्ष्मी भी नाराज रहती हैं।
इस लेख में दी गई जानकारी वास्तु शास्त्र और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। ऐसे में उपरोक्त सूचना की पुष्टि हम नहीं कर सकते हैं।
बाथरूम से जुड़े वास्तु नियम को लेकर यहां हमने बात की। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ