जल में दूध मिलाकर तुलसी पर चढ़ाते हैं? तो बढ़ेगा क्लेश


By Sahil05, Jun 2024 04:54 PMnaidunia.com

तुलसी का पौधा

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना जाता है। इसमें नियमित तौर पर जल देने से घर में सुख-शांति का वास बना रहता है।

मां लक्ष्मी का होता है वास

शास्त्रों में बताया गया है कि तुलसी के पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है। यही कारण है कि इस पौधे की पूजा का खास महत्व होता है।

दूध युक्त पानी

कुछ लोग तुलसी के पौधे में दूध युक्त जल यानी पानी में थोड़ा सा दूध मिलाकर डालते हैं। हालांकि, ज्योतिष के जानकार ऐसा न करने की सलाह देते हैं।

तुलसी का पौधा सूख जाता है

अगर दूध में पानी मिलाकर तुलसी पर चढ़ाएंगे तो तुलसी का पौधा सूख जाता है। यह भी एक अहम कारण है कि तुलसी में दूध युक्त जल नहीं चढ़ाना चाहिए। 

घर में रहेगा क्लेश

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे में दूध युक्त जल चढ़ाने से घर में क्लेश का माहौल रहता है। पति-पत्नी के रिश्तों में भी तनाव पैदा हो जाता है।

केवल शुद्ध जल अर्पित करें

तुलसी के पौधे में केवल शुद्ध और साफ जल अर्पित करना चाहिए। यदि आप तुलसी के पौधे की अच्छे से देखभाल नहीं करेंगे तो आप पाप के बागी बन जाएंगे।

धन की देवी होंगी नाराज

तुलसी के पौधे से जुड़ी गलतियां करने की वजह से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। माता लक्ष्मी के रुष्ट होने पर व्यक्ति को धन हानि का सामना भी करना पड़ सकता है।

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी लोक और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। हमारी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है।

यहां हमने जाना कि तुलसी के पौधे पर दूध युक्त जल क्यों नहीं चढ़ाना चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

वट सावित्री में ऐसे करें पूजा, पति की उम्र होगी लंबी