हाइपरटेंशन के लिए आयुर्वेदिक उपचार


By Sahil23, Sep 2024 08:00 PMnaidunia.com

हाइपरटेंशन के आयुर्वेदिक उपचार

हाइपरटेंशन को साइलेंट किलर भी कहा जाता है। दरअसल, इसके कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं। खैर, आज इस समस्या के आयुर्वेदिक उपचार को लेकर बात कर रहे हैं।

तुलसी की पत्तियां चबाएं

आयुर्वेद में तुलसी को बेहतरीन औषधि माना जाता है। खाली पेट तुलसी के पत्तों को चबाकर हाइपरटेंशन को कंट्रोल किया जा सकता है।

आंवला का सेवन करें

हाइपरटेंशन पर काबू पाने के लिए आंवला का सेवन करना भी फायदेमंद माना जाता है। इतना ही नहीं, इसका लाभ ओवरऑल हेल्थ को भी मिलता है।

कच्चे प्याज का सेवन करें

हाइपरटेंशन की समस्या से खुद का बचाव करना चाहते हैं तो कच्चे प्याज का सेवन करें। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कच्चा प्याज खाने से हाइपरटेंशन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

लहसुन चबाएं

हाइपरटेंशन की समस्या होने पर लहसुन चबाना शुरू कर दें। बता दें कि लहसुन खाने से यह समस्या काफी हद तक कम हो सकती है।

कढ़ी पत्ते का सेवन

आयुर्वेद में कढ़ी पत्ता को भी बेहतरीन औषधि माना जाता है। इसका सेवन करने से हृदय की सेहत को दुरुस्त रखने में मदद मिलती है।

पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं

बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इसका लाभ दिल की सेहत को भी मिलता है।

संतुलि आहार लें

हेल्दी और पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स डाइट में शामिल करें। संतुलित आहार लेने से हाइपरटेंशन की समस्या पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

अलसी के बीज का पानी पीने के नुकसान