आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शकों ने फिल्म को लेकर अपने रिव्यू भी शेयर करने शुरू कर दिए हैं।
इस फिल्म के जरिए अनन्या और आयुष्मान पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। खैर, आज बात कर रहे हैं कि 'ड्रीम गर्ल 2' के सितारों ने फिल्म के लिए कितनी फीस ली है।
यह फिल्म साल 2019 में आई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है। इस बार पूजा की आवाज ही नहीं, बल्कि वह सबके सामने नजर भी आ रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष्मान खुराना ने फिल्म के पहले पार्ट के लिए 25 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। हालांकि, ड्रीम गर्ल 2 के लिए उन्होंने 15 करोड़ रुपए ही दिए गए हैं।
अनन्या पांडे ने ड्रीम गर्ल के सीक्वल में नुसरत भरूचा को रिप्लेस किया है। इस फिल्म में एक्टिंग करने के लिए अनन्या ने 3 करोड़ रुपए फीस ली है।
अभिनेता परेश रावल ने भी फिल्म में लीड रोल की भूमिका अदा की है। इसके लिए उन्हें 1.5 करोड़ रुपए बतौर फीस दिए गए हैं।
बॉलीवुड फिल्मों में अपने कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर राजपाल यादव ने भी ड्रीम गर्ल 2 में काम किया है। एक्टिंग फीस के तौर पर अभिनेता ने 1 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
अन्नु कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। मूवी में अपना किरदार निभाने के लिए उन्होंने 85 लाख रुपए लिए हैं। दरअसल, वह इस फिल्म के पहले पार्ट का भी हिस्सा थे।