हल्के पीठ दर्द को भी न करें इग्नोर, हो सकती हैं ये बीमारियां


By Sahil17, Feb 2024 04:18 PMnaidunia.com

पीठ दर्द

थकान की वजह से पीठ में दर्द होना आम बात है। यदि आपको ऐसा दर्द रोजाना महसूस होता है तो इसे नजरअंदाज करने की भूल न करें।

रीढ़ की हड्डी में दर्द होना

हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि रीढ़ की हड्डी में होने वाला दर्द सामान्य नहीं होता है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना ही सही रहता है।

बीमारियों का खतरा

बता दें कि नियमित पीठ में दर्द होना बिल्कुल भी सामान्य नहीं होता है। इससे कई गंभीर बीमारियों के होने का संकेत भी मिलता है।

स्पाइनल स्टेनोसिस

रीढ़ की हड्डी में दर्द होने के साथ ही पेशाब में दिक्कत आ रही है तो इसे इग्नोर न करें। दरअसल, यह स्पाइनल स्टेनोसिस के होने का संकेत होता है।

किडनी और आंत के लिए खतरनाक

जिन लोगों की पीठ के दोनों हिस्सों में दर्द हो रहा है उन्हें सेहत को लेकर सचेत रहना चाहिए। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा दर्द किडनी और आंत के लिए बिल्कुल भी सही नहीं रहता है।

पीठ के दोनों साइड दर्द होना

यदि आप पीठ के दोनों साइड हो रहे दर्द को नजरअंदाज कर देते हैं तो ऐसा करना बिल्कुल बंद कर दें। बता दें कि इसका बुरा असर आपकी किडनी और यूरिनरी ट्रैक पर पड़ सकता है।

स्लिप डिस्क

पीठ के निचले हिस्से में होने वाला दर्द स्लिप डिस्क का कारण बनता है। इतना ही नहीं, इस दर्द की वजह से ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।

नस दबने का संकेत

यदि पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द हो रहा है तो इसका मतलब है कि आपकी कोई नस दब गई है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

यहां हमने पीठ के दर्द से होने वाली परेशानियों को लेकर बात की। इस तरह की कुछ अन्य स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

चश्मा लगाने की नहीं आएगी नौबत, बस अपना लें ये आदतें