थकान की वजह से पीठ में दर्द होना आम बात है। यदि आपको ऐसा दर्द रोजाना महसूस होता है तो इसे नजरअंदाज करने की भूल न करें।
हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि रीढ़ की हड्डी में होने वाला दर्द सामान्य नहीं होता है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना ही सही रहता है।
बता दें कि नियमित पीठ में दर्द होना बिल्कुल भी सामान्य नहीं होता है। इससे कई गंभीर बीमारियों के होने का संकेत भी मिलता है।
रीढ़ की हड्डी में दर्द होने के साथ ही पेशाब में दिक्कत आ रही है तो इसे इग्नोर न करें। दरअसल, यह स्पाइनल स्टेनोसिस के होने का संकेत होता है।
जिन लोगों की पीठ के दोनों हिस्सों में दर्द हो रहा है उन्हें सेहत को लेकर सचेत रहना चाहिए। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा दर्द किडनी और आंत के लिए बिल्कुल भी सही नहीं रहता है।
यदि आप पीठ के दोनों साइड हो रहे दर्द को नजरअंदाज कर देते हैं तो ऐसा करना बिल्कुल बंद कर दें। बता दें कि इसका बुरा असर आपकी किडनी और यूरिनरी ट्रैक पर पड़ सकता है।
पीठ के निचले हिस्से में होने वाला दर्द स्लिप डिस्क का कारण बनता है। इतना ही नहीं, इस दर्द की वजह से ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।
यदि पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द हो रहा है तो इसका मतलब है कि आपकी कोई नस दब गई है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
यहां हमने पीठ के दर्द से होने वाली परेशानियों को लेकर बात की। इस तरह की कुछ अन्य स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ