रोजाना देख रहे हैं ऐसे सपने, हो जाएं सावधान!


By Prakhar Pandey08, Aug 2023 02:50 PMnaidunia.com

सपना सच तो नहीं

हम सोते समय कभी-कभी सपने में ऐसी घटनाएं देख लेते हैं जिससे हम डर जाते हैं और हमें लगते है कि कहीं यह सपना सच तो नहीं है।

घटना के संकेत

कभी-कभी ऐसे सपने हम देख लेते हैं जो कोई घटना घटने का संकेत देते हैं। जिसका हमें अंदाजा नहीं रहता और बाद में यह सच हो जाता है।

किसी ओर संकेत

कोई सपना हम ऐसा हम देख लेते हैं जो हमें किसी चीज की ओर संकेत देते हैं। नींद में सोते समय देखे गए सपने कुछ सच भी हो जाते हैं।

करीबी की मौत

आप सोते समय अगर सपने में किसी करीबी की मौत वाला सपना देखने हैं तो इसका मतलब फ्यूचर में धन की हानि होने की आशंका है।

ऊपर से गिरते हुए

अगर सोते हुए सपने में आप ऊपर से गिरते हुए नजर आ रहे हैं तो यह आपके करियर में काफी ज्यादा समस्या लेकर आने वाला है।

ढ़ेर सारे चावल

आप सोते हुए सपने में अगर आपको ढ़ेर सारे चावल दिखाई देते हैं तो यह आपके भविष्य में काफी अधिक धन की हानि होने का संकेत हैं।

पानी में डूबते हुए

अगर आप सपने में पानी के अंदर डूबते हुए दिखाई दे रहे हैं तो यह आपके द्वारा लिया गया गलत फैसले के बारे में जानकारी देता है।

किसी के साथ भागना

अगर सपने में किसी के साथ भाग रहे हैं तो यह आपको आपके किसी रिश्ते के बारे में संकेत देता है और आप इसके बारे अंदाजा नहीं लगा पाते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आर्थिक लाभ के लिए कालाष्टमी पर करें ये उपाय