हम सोते समय कभी-कभी सपने में ऐसी घटनाएं देख लेते हैं जिससे हम डर जाते हैं और हमें लगते है कि कहीं यह सपना सच तो नहीं है।
कभी-कभी ऐसे सपने हम देख लेते हैं जो कोई घटना घटने का संकेत देते हैं। जिसका हमें अंदाजा नहीं रहता और बाद में यह सच हो जाता है।
कोई सपना हम ऐसा हम देख लेते हैं जो हमें किसी चीज की ओर संकेत देते हैं। नींद में सोते समय देखे गए सपने कुछ सच भी हो जाते हैं।
आप सोते समय अगर सपने में किसी करीबी की मौत वाला सपना देखने हैं तो इसका मतलब फ्यूचर में धन की हानि होने की आशंका है।
अगर सोते हुए सपने में आप ऊपर से गिरते हुए नजर आ रहे हैं तो यह आपके करियर में काफी ज्यादा समस्या लेकर आने वाला है।
आप सोते हुए सपने में अगर आपको ढ़ेर सारे चावल दिखाई देते हैं तो यह आपके भविष्य में काफी अधिक धन की हानि होने का संकेत हैं।
अगर आप सपने में पानी के अंदर डूबते हुए दिखाई दे रहे हैं तो यह आपके द्वारा लिया गया गलत फैसले के बारे में जानकारी देता है।
अगर सपने में किसी के साथ भाग रहे हैं तो यह आपको आपके किसी रिश्ते के बारे में संकेत देता है और आप इसके बारे अंदाजा नहीं लगा पाते हैं।