इन गलत आदतों की वजह से दम तोड़ने लगता है लिवर


By Prakhar Pandey20, Sep 2023 02:18 PMnaidunia.com

लिवर

लिवर शरीर का अभिन्न अंग होता है। अगर इसमें कोई दिक्कत है जाए तो शरीर की कार्य प्रणाली पर काफी प्रभाव पड़ता है। आइए जानते है किन गलत आदतों से लिवर पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है?

गलत आदतें

भागदौड़ भरी लाइफ में अक्सर लोग जानें अनजानें में कुछ ऐसी आदतें पड़ जाती है जो उनके लिवर को काफी नुकसान पहुंचाती है।

ज्यादा दवाईयां

शोध के अनुसार, दवाइयों का हद से अधिक सेवन करने भी लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है। कुछ दवाइयां काफी ताकतवर होती है जो लीवर पर प्रभाव डाल सकती है।

नींद की कमी

नींद की कमी से भी लीवर में ऑक्सीडेटिव तनाव पैदा होने लगता है। जो लोग नींद की कमी से परेशान है वो, डायबिटीज, हार्ट से जुड़ी बीमारियां आदि से पीड़ित है।

पैक्ड फूड

व्यस्त जीवन शैली के चलते लोग पैक्ड फूड का ज्यादा सेवन करने लगते है। ऐसा करना भी आपके लिवर पर खराब असर डालता है।

चीनी का सेवन

हद से अधिक चीनी का सेवन भी आपके लिवर पर खराब असर डालता है। यदि कोई व्यक्ति अधिक फ्रुक्टोज का सेवन करता है तो लिवर को क्षति पहुंचने की संभावना रहती है।

शराब-सिगरेट

सिगरेट या शराब का सेवन भी लिवर और किडनी दोनों के लिए है काफी नुकसानदायक होता है। धूम्रपान करने से लिवर की कार्यक्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

विटामिन-A

विटामिन- A शरीर के लिए बेहद जरूरी होता है। ताजे फल और सब्जियों का सेवन करने से ही इसकी भरपाई हो सकती है। सप्लीमेंट के द्वारा लिए गए विटामिन-A से लिवर डैमेज होना का खतरा भी रहता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Egg Yolks: अंडे का पीला भाग खाना चाहिए या नहीं, जानें