हर साल आयोजित होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट में हर टीम अपने प्रतिद्वंदी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करती है। लेकिन कुछ टीमें अपने लक और खराब प्रदर्शन के चलते टूर्नामेंट में कुछ खास मुकाम हासिल नहीं कर पाती है।
कई बार तो आईपीएल में मजबूत नजर आ रही टीमें प्लेऑफ तक क्वालीफाई नहीं कर पाती है तो वहीं कुछ टीमें फाइनल तक पहुंचकर भी हार जाती है। आइए जानते है ऐसी ही आईपीएल की फिसड्डी टीमों के बारे में।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी है। फिर भी 2008 से लेकर 2023 के बीच 238 मुकाबलों में से दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 105 मुकाबले ही जीत सकी है। इस टीम के साथ भी ट्रॉफी का नामोनिशान नहीं है।
पंजाब किंग्स भी आज तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। 2008 से 2023 के बीच पंजाब ने 232 मैचों में से सिर्फ 104 में जीत दर्ज की है।
इस टीम की हालत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका की तरह है। सिर्फ प्लेऑफ ही नहीं बल्कि 3 बार आईपीएल का फाइनल खेल चुकी आरसीबी भी आज तक आईपीएल के खिताब से कोसों दूर है।
2008 में पहली और इकलौती बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाने वाली राजस्थान रॉयल्स का भी आईपीएल में काफी औसत प्रदर्शन रहा है। 16 सीजन में टीम ने 2016 मैचों में सिर्फ 101 मैचों में ही जीत दर्ज की है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 2013 में आईपीएल में एंट्री मारी थी। 10 साल में टीम ने भले ही 2016 में आईपीएल का खिताब जीता हो, लेकिन कुल 166 मैचों में टीम सिर्फ 78 मैच ही जीत सकी है।
आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी पुणे वॉरियर्स इंडिया भी इस टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी टीमों में गिनी जाती थी। मात्र 3 सीजन खेलने वाली पुणे ने 46 में से सिर्फ 12 मैच ही जीते थे।
अगर आपको आईपीएल रिकॉर्ड्स से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com