ये रही हैं आईपीएल की सबसे फिसड्डी टीमें


By Prakhar Pandey20, Mar 2024 12:19 PMnaidunia.com

आईपीएल का टूर्नामेंट

हर साल आयोजित होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट में हर टीम अपने प्रतिद्वंदी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करती है। लेकिन कुछ टीमें अपने लक और खराब प्रदर्शन के चलते टूर्नामेंट में कुछ खास मुकाम हासिल नहीं कर पाती है।

हर सीजन में फेल

कई बार तो आईपीएल में मजबूत नजर आ रही टीमें प्लेऑफ तक क्वालीफाई नहीं कर पाती है तो वहीं कुछ टीमें फाइनल तक पहुंचकर भी हार जाती है। आइए जानते है ऐसी ही आईपीएल की फिसड्डी टीमों के बारे में।

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी है। फिर भी 2008 से लेकर 2023 के बीच 238 मुकाबलों में से दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 105 मुकाबले ही जीत सकी है। इस टीम के साथ भी ट्रॉफी का नामोनिशान नहीं है।

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स भी आज तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। 2008 से 2023 के बीच पंजाब ने 232 मैचों में से सिर्फ 104 में जीत दर्ज की है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

इस टीम की हालत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका की तरह है। सिर्फ प्लेऑफ ही नहीं बल्कि 3 बार आईपीएल का फाइनल खेल चुकी आरसीबी भी आज तक आईपीएल के खिताब से कोसों दूर है।

राजस्थान रॉयल्स

2008 में पहली और इकलौती बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाने वाली राजस्थान रॉयल्स का भी आईपीएल में काफी औसत प्रदर्शन रहा है। 16 सीजन में टीम ने 2016 मैचों में सिर्फ 101 मैचों में ही जीत दर्ज की है।

सनराइजर्स हैदराबाद 

सनराइजर्स हैदराबाद ने 2013 में आईपीएल में एंट्री मारी थी। 10 साल में टीम ने भले ही 2016 में आईपीएल का खिताब जीता हो, लेकिन कुल 166 मैचों में टीम सिर्फ 78 मैच ही जीत सकी है।

बाहर हो चुकी टीमें

आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी पुणे वॉरियर्स इंडिया भी इस टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी टीमों में गिनी जाती थी। मात्र 3 सीजन खेलने वाली पुणे ने 46 में से सिर्फ 12 मैच ही जीते थे।

अगर आपको आईपीएल रिकॉर्ड्स से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

आईपीएल में सबसे ज्यादा 200 से अधिक रन चेस करने वाली टीम