BMCM Review: अक्षय और टाइगर का एक्शन देख फैंस हुए क्रेजी, पढ़िए रिव्यू


By Prakhar Pandey11, Apr 2024 01:22 PMnaidunia.com

बड़े मिया छोटे मिया

अक्षय कुमार के मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट में से एक बड़े मिया छोटे मिया सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते है फैंस और क्रिटिक्स के फिल्म रिव्यू के बारे में।

एक्शन थ्रिलर फिल्म

बॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर फिल्मों को हिंदी बेल्ट में काफी पसंद किया जाता है। बड़े मिया छोटे मिया भी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।

दमदार एक्शन सीक्वेंस

फिल्म के ट्रेलर से ही इस बात का अंदाजा लग रहा था कि मूवी के अंदर जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलने वाला है। फिल्म देखकर दर्शक एक्स प्लेटफॉर्म पर इसे एक एक्शन पैक्ड फिल्म बता रहे है।

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ

बड़े मिया छोटे मिया में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की केमिस्ट्री को लेकर मिले जुले रिव्यू आ रहे है। कुछ लोगों को इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई तो वहीं कुछ लोगों को अक्षय और टाइगर ठीक-ठाक ही लगे।

पावरफुल विलेन

फिल्मी क्रिटिक्स इस फिल्म के विलेन को काफी पावरफुल बता रहे है। बता दें कि इस फिल्म में साउथ के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने विलेन का किरदार निभाया है।

कैसी है फिल्म?

अक्षय कुमार लंबे समय बाद पर्दे पर एक फुल ऑन एक्शन फिल्म के साथ लौटे है। इस फिल्म को दर्शक एक बेहतरीन एंटरटेनर और एक्शन थ्रिलर बता रहे है।

स्टार कास्ट

अक्षय और टाइगर के अलावा इस फिल्म में आपको पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा और रोनित बोस रॉय भी अहम किरदारों में दिखने वाले है।

एंटरटेनर 

अली अब्बास जाफर द्वारा निर्देशित बड़े मिया छोटे मिया का एकमात्र लक्ष्य दर्शकों का मनोरंजन है। ऐसे में फिल्म देखने वाले दर्शक निराश महसूस नहीं करेंगे।

अगर आपको बड़े मिया छोटे मिया फिल्म का रिव्यू पसंद आया तो ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें  naidunia.com  

Maidaan Review: सैयद अब्दुल रहीम के किरदार में छाएं अजय देवगन, पढ़िए रिव्यू