Maidaan Review: सैयद अब्दुल रहीम के किरदार में छाएं अजय देवगन, पढ़िए रिव्यू


By Prakhar Pandey11, Apr 2024 01:02 PMnaidunia.com

मैदान फिल्म

अजय देवगन स्टार लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 11 अप्रैल 2024 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं कैसी है फिल्म और लोगों को कितनी पसंद आ रही है?

लगातार दूसरी फिल्म

अजय देवगन की शैतान अभी सिनेमाघरों से उतरी भी नहीं है कि उनकी दूसरी फिल्म मैदान ने दोबारा सिनेमाघर भरने का काम शुरु कर दिया है।

स्पोर्ट्स ड्रामा

सैयद अब्दुल रहीम के जीवन से प्रेरित मैदान एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म के लिए अजय देवगन को काफी ज्यादा सराहना मिल रही है।

फिल्म की कास्ट

मैदान की कास्ट में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि और विलेन के किरदार में गजराज राव नजर आए है। इसके अलावा भी फिल्म में मौजूद सभी कैरेक्टर ने अपना काम बखूबी निभाया है।

अजय देवगन

मैदान फिल्म को लेकर अगर किसी की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है तो वह अजय देवगन है। क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस तक इस फिल्म के लिए अजय देवगन की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे है।

कैसी हैं फिल्म?

मैदान फिल्म की कहानी को आप पूर्ण रूप से अनुमान लगा सकते है। फिल्म देखने वाले दर्शकों को भी यह समझ आ जाता है कि क्लाइमैक्स में क्या देखने को मिलने वाला है। फिल्म की मुख्य ताकत इसका बैकग्राउंड म्यूजिक और स्टोरी लाइन है।

पहले भी आ चुकी ऐसी फिल्में

अजय देवगन की मैदान से आप ज्यादा नया देखने की उम्मीद लगाकर नहीं जा सकते है। यह फिल्म आज से 4 साल पहले बनी थी। रिलीज डेट के पोस्टपोन होने के चलते यह फिल्म काफी लेट रिलीज हुई है।

फिल्मी ऑडियंस

गोल्ड, चक दे इंडिया और 83 जैसी फिल्में देख चुके दर्शकों के लिए फिल्म की कहानी समझना ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाला है। वन टाइम वॉच के लिए मैदान एक बेहतरीन फिल्म है।

अगर आपको मैदान फिल्म का रिव्यू पसंद आया तो ऐसी ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

2015 के बाद ईद पर रिलीज हुई फिल्मों का कुछ ऐसा रहा है हाल