Bael Leaves Juice: जानिए बेल के पत्ते का रस पीने के फायदे


By Kushagra Valuskar2023-02-19, 17:07 ISTnaidunia.com

बेल पत्ते के फायदे

बेल पत्ते में टैनिन, फ्लेवोनॉयड्स और कूमरिन पौषक तत्व पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों के इलाज में मददगार हैं।

डायबिटीज

बेल के पत्तों का रस डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद है। इसका सेवन करने से ब्लड शुगर का लेवल कंट्रोल में रहता है।

खून की कमी होगी दूर

जिन लोगों को खून की कमी की शिकायत है। उन्हें बेल के पत्तों का रस पीना चाहिए।

पाचन तंत्र

बेल के पत्तों का रस पीने से पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। यह आंत से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है।

खुजली की समस्या

बेल के पत्तों का रस खुजली, दाग-धब्बों और पित्त की समस्या को दूर करता है।

सांस से जुड़ी समस्या

बेल के पत्तों का रस अस्थमा की समस्या में फायदा पहुंचाता है। इसके लिए बेल के पत्तों के रस को शहद में मिलाकर सेवन करें।

बालों का झड़ना

बेलपत्र बालों को झड़ने से रोकता है। इसके लिए रोजाना बेल के पत्तों को धोकर खाएं। जल्द ही आपको फर्क दिखाई देगा।

मुंह के छाले

मुंह में छाले होने पर पके हुए बेल के गूदे को पानी में उबाल कर ठंडा करें। फिर इस पानी से कुल्ला करें।

तेज बुखार

बेलपत्र का काढ़ा पीने से तेज बुखार से राहत मिलती है।

शनि की साढ़े साती के उपाय