बजरंगबली का नाम हनुमान पड़ने के पीछे है यह रोचक कहानी


By Sahil28, Nov 2023 06:00 AMnaidunia.com

बजरंगबली के नाम

धार्मिक ग्रंथों में हनुमान जी के कई नामों का उल्लेख किया गया है। उन्हें बजरंगबली, मारुति, अंजनी सुत, पवन पुत्र, संकट मोचन और केसरीनन्दन जैसे कई नामों से जाना जाता है।

हनुमान जी की पूजा

भगवान हनुमान को कलयुग का सबसे जागृत देव भी कहा जाता है। मान्यता है कि बजरंगबली की पूजा करने से मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती हैं।

कैसे पड़ा हनुमान का नाम?

सवाल खड़ा होता है कि बजरंगबली का नाम हनुमान कैसे पड़ा। इसका जवाब धार्मिक ग्रंथों में दिया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

सूर्य को समझ बैठे थे फल

हनुमान जी के बचपन से जुड़ा एक रोचक किस्सा है कि वो सूर्य को फल समझकर मुख में रख लिया था। इसकी वजह से पूरे संसार में अंधेरा छा गया था।

देवताओं ने की विनती

देवताओं ने मारुति से विनती करते हुए कहा कि वो जिसे फल समझ रहे हैं, वह समस्त संसार को प्रकाश देने का का काम करते हैं। हालांकि, हनुमान जी ने उनकी एक न सुनी।

इंद्र देव ने किया प्रहार

पौराणिक कथाओं के अनुसार फिर इंद्र देव ने अपने वज्र से बजरंगबली की ठुड्डी पर प्रहार किया था। इस वजह से उनकी ठुड्डी टूट भी गई थी।

ठुड्डी का संस्कृत में अर्थ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ठुड्डी को संस्कृत भाषा में हनु कहा जाता है। इसलिए उनका नाम हनुमान पड़ गया और सभी उन्हें इसी नाम से जानते हैं।

हनुमान के बचपन का नाम

धार्मिक ग्रंथों से पता चलता है कि हनुमान जी के बचपन का नाम मारुति था। जब वह छोटे थे तो हर कोई उन्हें इसी नाम से पुकारता था।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शुभ मुहूर्त में करें ये 4 काम, जरूर मिलेगी सफलता