वजन बढ़ाने के रामबाण उपाय


By Sahil11, Feb 2024 03:41 PMnaidunia.com

वजन कैसे बढ़ाएं?

दुबलेपन से परेशान लोगों के लिए वजन बढ़ाना आसान नहीं होता है। अगर आप डाइट से लेकर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखते हैं तो तेजी से वजन बढ़ भी सकता है।

हेल्दी चीजें खाएं

वजन बढ़ाने के लिए आज से ही डाइट में कुछ हेल्दी चीजों को शामिल कर लें। इन चीजों को खाने से आप चंद महीनों में वेट गेन कर पाएंगे।

आलू को डाइट में शामिल करें

वजन बढ़ाने के लिए उबला आलू या इसकी सब्जी जरूर खाएं। आलू में कार्बोहाइड्रेट्स अच्छी मात्रा में होता है, जो वजन बढ़ाने में मददगार है।

घी खाएं

बड़े बुजुर्ग भी वजन बढ़ाने के लिए घी खाने की सलाह देते हैं। दरअसल, घी में कैलोरी की अच्छी मात्रा पाई जाती है। घी को सब्जी या खाने में डालकर आप खा सकते हैं।

रोजाना खाएं केले

वजन बढ़ाने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प केला है। रोजाना केले का सेवन करने से शरीर को एनर्जी मिलती है और वजन बढ़ाने में भी काफी मदद मिलती है।

अंडा भी फायदेमंद

वजन बढ़ाने के लिए अंडा खाना भी एक अच्छा विकल्प है। अंडे में फैट और कैलोरी काफी होती हैं और इसका नियमित सेवन करने से वजन बढ़ता है।

पर्याप्त नींद जरूरी

वजन बढ़ाने के लिए खाने के साथ ही पर्याप्त नींद भी जरूरी है। खाने को अच्छे से पचाने के लिए 8 से 9 घंटे की भरपूर नींद जरूर लें।

नियमित व्यायाम करें

कुछ लोगों को लगता है कि व्यायाम वजन कम करने के लिए ही किया जाता है, लेकिन वजन बढ़ाने के लिए भी एक्सरसाइज करना जरूरी है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बालों में मेहंदी लगाने के 4 नुकसान