बालों में मेहंदी लगाने के 4 नुकसान


By Arbaaj11, Feb 2024 02:26 PMnaidunia.com

बालों में लगाना

बालों में मेहंदी लगाना फायदेमंद होता है, लेकिन कई बार बालों में मेहंदी लगाने से नुकसानदायक हो सकता है।

अधिक मेहंदी लगाना

अगर बालों में मेहंदी गलत तरीके या फिर अधिक लगाए, तो ऐसा करने से आपके बालों को 4 नुकसान पहुंच सकते है।

बाल खराब

बालों में कुछ लोग अधिक समय तक मेहंदी लगाकर छोड़ देते है जिसके कारण आपके बाल खराब हो सकते है। बालों में मेहंदी 30-40 मिनट तक ही लगाएं।

रंग बिगड़ जाएगा

अगर आपके बाल सफेद है और मेहंदी लगा रहे है, तो ऐसा करने से आपके बाल काले नहीं बल्कि उसका रंग बिगड़ जाता है।

ड्राई हेयर

बालों में मेहंदी लगाने से आपके बाल ड्राई हो सकते है इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपको बाल ड्राई नहीं रखने है, तो मेहंदी न लगाएं।

बिगड़ सकता है हेयर टेक्सचर

अधिक मात्रा में बालों पर मेहंदी लगाने से हेयर टेक्सचर बिगड़ सकता है और इसके कारण बालों टूटने भी लगते है।

महीने में एक बार लगाएं

अगर आप बालों में मेंहदी लगाते है, तो महीने में 1 बार ही लगाएं क्योंकि अधिक मेहंदी लगाना नुकसानदायक होता है।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ब्लड प्रेशर कंट्रोल के लिए ऐसे करें तेजपत्ता का सेवन