केले के पत्ते के इन उपायों से वैवाहिक जीवन होगा बेहतर
By Prakhar Pandey2023-05-10, 12:46 ISTnaidunia.com
महत्व
हिंधू धर्म में केले के पत्ते का काफी महत्व होता हैं। पूजा-पाठ में भी केले के पत्तें का उपयोग किया जाता हैं। आज हम जानेंगे वैवाहिक जीवन को सुधारने के लिए केले के पत्ते के उपायों के बारे में।
केले के पत्ते
केले के पत्ते को पवित्रता का प्रतीक माना गया हैं, पूजा-पाठ में इसके उपयोग को काफी शुभ माना जाता हैं। धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक केले के पेड़ में बृहस्पति का वास होता हैं।
वैवाहिक जीवन
अपनी शादीशुदा जिंदगी में रिश्ते को मजबूत करने और प्यार की बढ़ोतरी के लिए किसी भी दिन शाम के समय केले के पेड़ की पूजा करें।
कैसे करें पूजा?
पूजा से पहले पानी में हल्दी का लेप बनाएं और उस लेप से केले के पेड़ पर स्वास्तिक और ॐ बनाएं। इसके बाद पेड़ की जड़ में चने की दाल और मुनक्के अर्पित करें।
दीपक जलाएं
विधिवत पूजा के बाद केले के पेड़ के सामने दीपक जलाएं और उसकी 7 बार परिक्रमा करें और अपनी मजबूत रिश्ते की कामना करें।
शादी के लिए
शादी में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए एक साबूत केले के पत्ते पर स्वास्तिक बनाएं और उसपर सुहाग से जुड़ी 5 वस्तुएं रख दें। आप सिंदूर, चूड़ी, बिंदू, काजल, और लाल चुनरी भी रख सकते हैं।
आरती
सुहाग की पांच वस्तुओं की दीप जलाकर आरती उतार लें और केले के पत्तें में इसे लपेटकर कलावे के पच्चे से बांध लें और अंत में इसे किसी सुहागिन को दान कर उनका पैर छू लेने से आपकी शादी की रुकावटे दूर होंगी।
केले का पेड़
केले के पेड़ के पत्तों के इन उपायों को करने से आपके वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी और आपकी शादी में आ रही रुकावटे भी दूर होंगी। स्टोरी में लिखी बातें मान्यताओं पर आधारित हैं।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ
शनि मंगल बनाने जा रहे षडाष्टक योग, इन राशियों को रहना होगा सतर्क