केले की जड़ के इस उपाय से दूर होंगे सभी दुख


By Prakhar Pandey29, Nov 2023 09:40 AMnaidunia.com

केले का पेड़

हिंदू धर्म में केले के पेड़ का बेहद महत्व होता है। आइए जानते हैं केले की जड़ के ऐसे उपायों के बारे में, जिससे सभी दुख दूर होंगे।

विशेष महत्व

केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास माना जाता है। इसकी पूजा करने से जातक को कई प्रकार के लाभ मिलते है। इसकी जड़ के उपाय से आप जीवन के दुख दर्द से छुटकारा पा सकते हैं।

आएगी पॉजिटिविटी

घर के मेन डोर पर लाल रंग के कपड़े में केले के पौधे की जड़ को बांधकर रख दें। इस उपाय को करने से घर में पॉजिटिविटी आती हैं।

दूर होगी पैसों की तंगी

केले की जड़ की परिक्रमा करने से पैसों की तंगी भी दूर होती है। जड़ में हल्दी की गांठ, गुड़ और चने की दाल अर्पित करें। इस उपाय को करने से धन की कमी दूर होगी।

शादी के उपाय

गुरुवार के दिन पीले कपड़े पहनकर पेड़ की जड़ की पूजा करने से शादी में हो रही देरी समाप्त होगी और जल्द ही आपकी शादी के योग बनेंगे।

मजबूत बृहस्पति

पीले कपड़े में थोड़ी-सी केले की जड़ बांधकर अपनी कलाई में बांध लें। इस उपाय से कुंडली का कमजोर बृहस्पति मजबूत होता है।

मंगल दोष

केले की जड़ की पूजा करने से मंगल दोष दूर होता है। कुंडली में मंगल ग्रह को शांत करने के लिए केले के जड़ की पूजा का विशेष महत्व होता है।

गुरुवार का दिन

गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करने से भक्तों की सभी शुभ मनोकामनाएं पूर्ण होती है। मां- लक्ष्मी और भगवान नारायण की कृपा के लिए इसकी पूजा करनी चाहिए। स्टोरी में लिखी बातें मान्यताओं पर आधारित हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रसोईघर में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति रखने से कैसे मिलते है परिणाम? जानें