रसोईघर में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति रखने से कैसे मिलते है परिणाम? जानें


By Prakhar Pandey29, Nov 2023 08:42 AMnaidunia.com

रसोईघर में मूर्ति

किसी भी घर में रसोई घरवालों के पेट के भरने का स्त्रोत होती है। आइए जानते हैं कि क्या किचन में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति रखना सही है या नहीं?

लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति

हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजा-पाठ में विशेष स्थान है। ऐसे में अगर इनकी मूर्ति हम किचन में रखते है तो क्या इसके परिणाम भी हमारे लिए अनुकूल होंगे।

शुभ और लाभ का प्रतीक

वास्तु के मुताबिक, लक्ष्मी-गणेश को शुभ और लाभ का प्रतीक माना जाता है। लक्ष्मी-गणेश अगर आपकी पूजा से प्रसन्न हो जाए तो आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते है।

ज्योतिष उपाय

ज्योतिष के अनुसार, भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति अगर सही दिशा में रखी जाए तो इससे अधिक लाभ हो सकता है।

एक साथ रखें मूर्ति

भगवान गणेश बुद्धि और ज्ञान के देवता है और मां लक्ष्मी धन की देवी है। ऐसे में इन दोनों को साथ रखने से धन और ज्ञान दोनों की ही प्राप्ति होती है। यह साथ रहेंगे तो आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा।

इस दिशा में रखें मूर्ति

भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति को हमें उत्तर दिशा में रखना चाहिए। इसके बीच प्रचलित कथा यह हैं कि क्रोध में भगवान गणेश का सिर काटने के बाद जब शिव जी ने दूतों को सिर ढूंढने भेजा तो उन्हें उत्तर दिशा में हाथी का सिर मिला था।

किचन में रख सकते हैं मूर्ति

रसोईघर में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति रखने में कोई परेशानी नहीं है। बल्कि घर के किचन में इनकी मूर्ति रखने से कभी भी अनाज का खजाना खाली नहीं होता है और घर के लोग भी भोजन करके स्वस्थ और मस्त रहते है।

न करें ये काम

रसोईघर में इन दोनों की मूर्तियां रखने से भले ही संपन्नता बढ़ती है, लेकिन इन्हें रखने वाली जगह को हमेशा साफ-सुथरा ही रखें। ध्यान रखें कि इनकी मूर्तियों के आसपास गंदगी न हों।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Samudrik Shastra: बुद्धिमान और भाग्यशाली होते हैं ऐसे माथे वाले लोग