14 फरवरी को बसंत पंचमी मनाई जाने वाली है। शुक्र और बुध की युति से 12 फरवरी को लक्ष्मी नारायण राजयोग बनेगा। आइए जानते है लक्ष्मी नारायण योग से किन राशियों को लाभ मिलने वाला है?
ग्रहों के संयोग से पंच दिव्य योग बनने वाला है। 12 फरवरी को मकर राशि में शुक्र ग्रह का गोचर होने वाला है। इस समय मंगल पहले से मकर राशि में विराजमान है। ऐसे में इस राशि में त्रिग्रही योग बनेगा।
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह किसी वरदान से कम नही रहने वाला है। योग की इस अवधि में प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता मिल सकती है।
लक्ष्मी नारायण राजयोग के चलते मिथुन राशि वालों को व्यापार में काफी मुनाफा मिलने वाला है। इस दौरान कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका भी मिल सकता है।
ग्रहों के संयोग से मेष राशि वालों के लिए दिव्य पंच योग लाभकारी साबित होगा। नौकरी के लिए भी इस दौरान अवसर प्राप्त होंगे।
नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही, आप अपनी मेहनत से अपने सीनियर्स को प्रसन्न करें। साथ ही, लक्ष्मी नारायण राजयोग के चलते जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी बनता है।
मकर राशि वालों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग काफी खास रहने वाला है। इस अवधि में लंबे समय से टल रहा, रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।
पंच दिव्य योग के चलते मकर राशि वालों को धन वृद्धि के साथ बचत करने में भी सफलता मिलेगी। साथ ही, नौकरी में पदोन्नति भी मिलने वाली है।