बासी रोटी का ये टोटका भर देगा खाली तिजोरी


By Arbaaj30, Aug 2023 11:53 AMnaidunia.com

रोटी

रोटी आपके पेट तो भरने का काम करता ही हैं साथ ही ये आपके घर की खाली हुई तिजोरी भी भरने का काम करता है।

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र के मुताबिक बासी रोटी आपको मालामाल बना सकती है। इसके बारे में जानकर आप भी पूरी तरह चौंक जाएंगे।

ग्रहों से जुड़े दोष

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों से जुड़े हुए कई तरह के दोषों को भगाने या दूर करने के लिए रोटी के उपाय का जिक्र किया गया है।

साढ़े साती और ढैय्या

आपको यह बता दें कि शनि की साढ़े साती और ढैय्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ उपाय हैं जिसके करने से आप इससे मुक्ति पा सकते।

शनिवार या अमावस्या

इसके प्रभाव से बचने के लिए अमावस्या या शनिवार के दिन गौ माता को 2 बासी रोटी और खीर खिलाएं। ऐसा करने से इससे पीछा छूटेगा।

शनि का प्रकोप कम

इस उपाय के करने से ऊपर चल रहा शनि का प्रकोप कम हो जाता है और शनिदेव की कृपा से शुभ फल मिलने लगता है।

राहु से मुक्ति

अगर आपके ऊपर राहु का दोष है तो वैसे में नियमित रूप से छुटकारा पाने के लिए एक काले कुत्ते को रोटी पर सरसों का तेल लगाकर खिलाएं।

पंछियों को रोटी

इससे मुक्ति के लिए आप 5 रोटी के छोटे-छोटे टुकड़े करके पंछियों को खिलाएं। ऐसा करने से नवग्रह शांत होता है और सुख-शांति मिलती है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Super blue moon 2023: सावन पूर्णिमा पर कहां और कैसे दिखेंगे चंदा मामा? जानें