वास्तु शास्त्र में बाथरूम से जुड़े नियम बताए गए हैं। अगर घर के शौचालय की दिशा यह स्थान सही नहीं होती है तो परिवार के सदस्यों को जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बाथरूम को घर की पश्चिम या पश्चिम-दक्षिण दिशा में नहीं बनाना चाहिए। यदि इन दोनों में से किसी भी दिशा में बाथरूम होगा तो आपके पास पैसा लंबे समय तक नहीं टिक पाएगा।
वास्तु शास्त्र की मानें तो गलत दिशा में बाथरूम होने वालों के घर में पैसा खूब आता है, लेकिन वह चाहकर भी पैसा एकत्रित नहीं कर पाते हैं।
गलत दिशा में बाथरूम होने की वजह से व्यक्ति की फिजूलखर्ची बढ़ जाती है। यही वजह है कि आपके हाथ में जरूरत के समय पैसा नहीं मिलता है।
वास्तु के जानकार कहते हैं कि बाथरूम का दोष दूर करने के लिए पीले रंग की टैप से उसे कवर कर दें। ऐसा करने से बाथरूम का दोष दूर हो सकता है।
बाथरूम से जुड़े एक छोटे से उपाय को अपनाने का बदलाव आपको 1 महीने के अंदर देखने को मिल जाएगा। बशर्ते इस उपाय को सही विधि के तहत अपनाना होगा।
बाथरूम से जुड़ा दोष समाप्त होने के बाद पैसों में बरकत होनी भी शुरू हो जाएगी। साथ ही, पैसों की किल्लत का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
यहां हमने जाना कि बाथरूम से जुड़ी किस गलती के कारण पैसों की किल्लत होने लगती है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ