क्रिकेट में इन 10 प्रकार से आउट हो सकता है बल्लेबाज


By Prakhar Pandey22, Dec 2023 03:16 PMnaidunia.com

क्रिकेट का खेल

भारत में क्रिकेट के खेल को काफी खास माना जाता है। क्या आपको पता हैं क्रिकेट में कुल 10 तरीकों से बल्लेबाज को आउट किया जा सकता हैं? आइए जानते है।

बोल्ड, कैच आउट

गेंदबाज के गेंद फेंकने पर जब वह स्टंप्स को हिट कर जाए तो बल्लेबाज बोल्ड होता है। वहीं गेंद को मारने पर जब वह फील्डर के हाथ में पहुंच जाए तो वह कैच आउट होता है।

रन आउट

बल्लेबाज जब विकेटों के बीच में दौड़ कर रन भाग रहा हो, तब अगर फील्डर स्टंप्स पर गेंद फेंक दे तो वह आउट करार दिया जाता है।

एलबीडब्ल्यू

बल्लेबाज गेंद को डिफेंस करते हुए अक्सर विकेट के सामने पकड़े जाते है। विकेट के सामने अगर गेंद पैड्स को टच कर दें तो तो उसे आउट करार दिया जाता है। लेकिन इसके लिए अंपायर और थर्ड अंपायर का संतुष्ट होना आवश्यक है।

स्टंपिंग आउट

स्टंपिंग आउट अक्सर स्पिनर गेंदबाजों की गेंद पर होता है। स्पिनर जब बॉलिंग करने आता हैं तो विकेटकीपर बिल्कुल विकेट के पीछे खड़ा हो जाता हैं। इस सूरत में बैट्समैन के क्रीज से निकलते ही कीपर गिल्लियां उड़ा देता हैं।

हिट विकेट

अगर कोई बल्लेबाज शॉट्स मारते हुए अपने बल्ले से स्टंप पर मार ले तो उसे हिट विकेट कहते है। यह विकेट भी गेंदबाज के खाते में जाता है।

फील्ड में बाधा पैदा करना और गेंद 2 बार मारना

एक गेंद को दो बार मारने पर भी आउट करार दिया जाता हैं। वही बैटिंग के दौरान फील्डर के आसपास जाने से गेंद को रोकना या स्टंप पर लगने वाली गेंद को रोकना भी आउट माना जाता है।

टाइम आउट और रिटॉयर्ड आउट

बल्लेबाज अगर स्ट्राइक लेने फील्ड पर अगर तय समय में प्रवेश नहीं करता तो उसे आउट करार दिया जाता है। एंजलो मैथ्यूज इसका शिकार हो चुके है। वहीं बल्लेबाज को रिटॉयर्ड आउट तब दिया जाता है जब वह अंपायर या विपक्षी कप्तान को बिना बताए क्रीज छोड़ देता हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आईपीएल में पर्पल कैप जीतने वाले ये हैं 7 घातक गेंदबाज