इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 16वें सीजन की शुरुआत मार्च में होने जा रही है। इस बड़े लीग का रोमांच काफी ज्यादा होता है।
बीसीसीआई ने इस बड़े लीग के लिए तैयारियां जोर जोर से कर रही है। इस बार ऑक्शन में भी सभी सीजन का रिकॉर्ड टूट चुका है और 24 करोड़ रुपए में मिचेल स्टार्क को खरीदा गया है।
एक बार फिर से आईपीएल का शोर मचने के लिए तैयार है। मजे की बात तो यह है कि आईपीएल खत्म होते ही 1 जून से टी20 विश्व कप की शुरुआत हो जाएगी।
आज हम आपको ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल के फाइनल मैच में शतक जमाया है। यह शतक काफी दर्शनीय रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज शेन वॉटसन ने साल 2018 आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए फाइनल में शतक जड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज शेन वॉटसन ने साल 2018 आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए फाइनल में शतक जड़ा था।
उस दिन शेन वॉटसन एक अलग ही लय में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे। वॉटसन के 117 रनों की धाकड़ पारी खेली थी और उन्होंने उस सीजन 588 रन भी बनाए थे।
यह कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा रहे हैं जिन्होंने साल 2014 आईपीएल सीजन फाइनल में पंजाब किंग्स के लिए शतक जड़ा था।
लेकिन उसके बावजूद भी टीम को आईपीएल की ट्रॉफी नसीब नहीं हुई थी और हार का मुंह देखना पड़ा था। बता दें कि दो बल्लेबाजों ने ही आईपीएल फाइनल में शतक जड़ा है।