आज हम आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है।
इस लिस्ट में एक नंबर पर रोहित शर्मा का नाम आता है। रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 35 गेंद पर श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ा था।
सूर्यकुमार यादव एक धाकड़ बल्लेबाज हैं, जो अकेले दम पर मैच का मुख मोड़ सकते हैं। सूर्या के बल्ले से 45 गेंदों पर सेंचुरी आई थी।
केएल राहुल का नाम भी तेज शतक जड़ने वाले लिस्ट में आता है। राहुल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 46 गेंदों पर शतक जड़ दिया था।
इस लिस्ट में एक और युवा बल्लेबाज का नाम जुड़ गया है। हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ 46 गेंदों पर ही अभिषेक शर्मा ने तेज शतक जड़ दिया था।
सूर्यकुमार यादव का नाम एक और बार इस लिस्ट में जुड़ा हुआ है। सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 गेंदों पर भी शतक जड़ दिया था।
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। जायसवाल ने भी टी20 में टीम इंडिया के लिए 48 गेंदों पर शतक जड़ा था।
मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्या ने तीसरी बार यह कारनामा करके दिखा दिया। सूर्यकुमार ने 49 गेंदों पर भी भारत के लिए सेंचुरी लगाई है।