टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, इस स्थान पर हैं किंग कोहली


By Shivansh Shekhar23, Mar 2024 11:30 AMnaidunia.com

T20 ब्लास्ट

टी20 का खेल बहुत ही रोमांचक और दर्शनीय होता है। इस 20-20 ओवर के खेल में कभी गेंदबाज भारी पड़ जाता है तो कभी बल्लेबाज गर्दा उड़ा देता है।

किसने बनाए अधिक रन

आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस सूची में रन मशीन विराट कोहली का नाम भी है।

क्रिस गेल

वेस्ट इंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल ने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 1 नम्बर पर हैं। गेल ने टी20 की 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं।

शोएब मलिक

पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक का नाम भी शुमार है जिन्होंने इस फॉर्मेट में 542 मैचों में 13360 रन बनाए हैं और दूसरे स्थान पर हैं।

कीरोन पोलार्ड

कीरोन पोलार्ड भी वेस्ट इंडीज के पूर्व महान ऑल राउंडर रह चुके हैं। पोलार्ड के बल्ले से इस टी20 फॉर्मेट में 12900 रन आए हैं, जो तीसरे स्थान पर हैं।

एलेक्स हेल्स

एलेक्स हेल्स इंग्लैंड मूल के खिलाड़ी हैं जो बतौर ओपनर काफी तेज गति से बल्लेबाजी करते हैं। हैल्स के बल्ले से 449 मैचों में 12319 रन आए हैं।

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर भी टी20 क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है और अभी तक खेल रहे हैं। वॉर्नर के बल्ले फॉर्मेट में 370 मैचों में 12065 रन निकले हैं।

विराट कोहली

इस लिस्ट में विराट कोहली नाम भी शामिल है जिन्होंने टी20 में 376 मैचों में 12014 रन बने हैं। ऐसे में उनका स्थान अभी छठे नंबर पर हैं।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

हार से आरसीबी की शुरुआत, सीएसके ने कायम रखा 16 साल पुराना रिकॉर्ड