ODi में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज


By Shivansh Shekhar31, Jul 2024 11:12 AMnaidunia.com

बतौर कप्तान लंबी पारी

आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बतौर कप्तान ODi में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

वीरेंद्र सहवाग

टीम इंडिया के लाजवाब धुरंधर बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 149 गेंदों में 219 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।

रोहित शर्मा

श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 153 गेंदों में 208 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 12 छक्के मारे थे।

सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने टीम इंडिया के खिलाफ 161 गेंदों में 189 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। इस दौरान जयसूर्या ने 21 चौके और 4 छक्के मारे थे।

सचिन तेंदुलकर

बतौर कप्तान सचिन तेंदुलकर ने भी यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 150 बॉल खेलकर सचिन ने 186 रनों की नाबाद पारी खेली थी। सचिन ने 20 चौके और 3 छक्के जड़े।

सर विवियन रिचर्ड्स

सर विवियन रिचर्ड्स ने श्रीलंका के खिलाफ 125 गेंदों पर 181 रनों की कमाल की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 7 छक्के लगाए।

सीन विलियम्स

सीन विलियम्स ने जिम्बाब्वे के लिए कप्तानी करते हुए यूएसए के खिलाफ 101 बॉल पर 174 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 5 छक्के निकले।

कपिल देव

बतौर कप्तान कपिल देव ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 बॉल पर 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 6 छक्के मारे।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

वनडे क्रिकेट की 7 सबसे लंबी साझेदारी