क्रिकेट के मैच में लगने वाली बाउंड्री फैंस को काफी उत्साहित करती है। ऐसे में अगर कोई बल्लेबाज 6 गेंद पर 6 छक्के लगा दे तो स्टेडियम का माहौल देखने लायक हो जाता है।
क्रिकेट मैच के एक ओवर में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाना काफी हद असंभव होता है। लेकिन विश्व भर में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने क्रिकेट के विभिन्न फॉर्मेट्स में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
2007 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच को कौन भूल सकता है। इसी मैच में एंड्रयू फ्लिंटॉफ की स्लेजिंग के बाद युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 गेंद पर 6 छक्के मारे थे।
दक्षिण अफ्रीका के धमाकेदार बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने नीदरलैंड के खिलाफ खेलते हुए 2007 में वनडे वर्ल्ड कप मैच में 6 गेंद पर 6 छक्के मारे थे।
शानदार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड भी अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इंटरनेशनल टी20 मैच में पोलार्ड ने 6 गेंद पर 6 छक्के मारे थे।
सितंबर 2021 में जसकरन मल्होत्रा ने अमेरिका की टीम की तरफ से खेलते हुए पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल मैच में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शास्त्री के नाम भी 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। शास्त्री ने 1985 में बड़ौदा के खिलाफ खेलते हुए रणजी मैच में यह कारनामा किया था।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1968 में गैरी सोबर्स ने इंग्लिश काउंटी में नॉटिंघमशायर की तरफ से खेलते हुए ग्लेमोर्गन टीम के बॉलर मैलकम नेश की 6 गेंद पर लगातार 6 छक्के मारे थे।