Bay Leaf Upay: तेजपत्ते के ये उपाय बदल देंगे किस्मत, हर इच्छा होगी पूरी


By Ekta Sharma13, Jan 2023 09:34 PMnaidunia.com

तेजपत्ता उपाय

तेजपत्ते के इस्तेमाल से आप अपनी हर मनोकामना भी पूर्ण कर सकते हैं। इसके लिए आपको ये खास उपाय करना होगा।

बाधाओं को दूर करना

तेजपत्ते के इस्तेमाल से अपने घर की बाधाओं को दूर भगा सकते हैं। आपको हर शनिवार पांच तेजपत्ता और पांच काली मिर्च लेनी है। इन्हे साथ में जलाना है।

बुरे सपने

यदि आपको भी रात को बुरे सपने सताते हैं और आप अचानक चौंक कर उठ जाते हैं, तो आपको तेजपत्ते का एक खास उपाय करना चाहिए। आपको अपने तकिए के नीचे सोते समय तेजपत्ता रख कर सोना चाहिए।

मनोकामना पूर्ति

यदि आपकी कोई मनोकामना पूर्ण नहीं हो पा रही है, तो तेजपत्ते का ये उपाय करें। तेज पत्ते पर सिंदूर से दो शब्दों में अपनी मनोकामना लिख कर मंदिर में चढ़ा दें। इससे आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी।

दांपत्य जीवन

यदि दांपत्य जीवन में सुखी नहीं है, तो रोज लगातार सात दिनों तक दो तेजपत्ता जलाएं। इससे वैवाहिक जीवन खुशियों से भर जाएगा। आपके वैवाहिक जीवन की हर समस्या भी दूर हो जाएगी।

Makar Sankranti: सूर्य की पूजा में इन बातों का रखें ध्यान, सभी कार्य होंगे सफल