ये खूबसूरत फूल हैं बेहद जहरीले, घर में न लगाएं


By Prakhar Pandey12, Jul 2023 12:46 PMnaidunia.com

पेड़-पौधे

पेड़-पौधे प्रकृति को सुरक्षित रखने का काम करते है। हरियाली और सुंदरता के लिए पेड़-पौधों का होना बेहद जरूरी होता हैं। आइए जानते है ऐसे खूबसूरत फूलों के बारे में जो बेहद जहरीले होते हैं।

फूल

फूल जगह की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ आपके दिमाग को भी सुकून देता है। लेकिन कुछ ऐसे फूल होते है जो बहुत जहरीले होते है।

ओलियंडर

ओलियंडर के पौधे के फूल में नेरिन पाए जाते है। इसके सेवन से दस्त, उल्टी और दौरे भी पड़ सकते है। ऐसे में इसका सेवन करना आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है।

तंबाकू

तंबाकू के पेड़ की पत्तियों में जहरीले एल्कलॉइड पाए जाते हैं। इसकी पत्तियों के सेवन से जान जाने का भी खतरा रहता है।

कैस्टर बीन

कैस्टर के पौधे में नेचुरली जहर पाया जाता है। इस पौधे की सिर्फ एक या दो बीज खाने से आपकी जान जा सकती है।

डेडली नाइटशेड

डेडली नाइटशेड की जड़ों में जहरीले तत्व पाए जाते है। इस पेड़ की पत्तियों के सेवन भर से लकवा भी मार सकता है।

ड्रैगन लिली

ड्रैगन लिली के पौधे के फूल का सेवन भी आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। इसके सेवन से घातक और जानलेवा परिणाम मिलेंगे।

वॉटर हेमलॉक

वॉटर हेमलॉक में सिकुटॉक्सिन पाया जाता है। यह एक बेहद जहरीला पौधा होता है और इसके सेवन से घातक परिणाम मिलते है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

किडनी में पथरी होने पर कम खाएं ये 4 चीजें