Beauty tips: आइस मसाज से चेहरे पर आए गजब का निखार, आजमाकर देखें
By Ravindra Soni2023-04-06, 00:20 ISTnaidunia.com
बढ़ जाएगी चेहरे की चमक
आइस मसाज करने से आपकी त्वचा की चमक बढ़ जाएगी और रंगत में भी निखार आएगा।
मुंहासों से छुटकारा
आइस मसाज करना आपकी त्वचा को सौम्यता प्रदान करता है। साथ ही यह यह अतिरिक्त सीबम उत्पादन को भी कम करता है, जिससे आपको बार-बार मुंहासों की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।
स्किन का ग्लो बढ़ाए
बर्फ से मसाज करने से स्किन में स्किन केयर प्रोडक्ट बेहतर तरीके से एब्जार्व होते हैं और इस लिहाज से स्किन कम समय में ही दमकने लगती है।
ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाए
चेहरे पर बर्फ लगाने से आपकी स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और त्वचा में निखार आता है।
मिटाए आंखों की थकान
आप ज्यादा देर तक कंप्यूटर या मोबाइल पर काम करते हैं तो इससे आंखों के आसपास सूजन आ जाती है। आप आंखों के आस-पास बर्फ से मसाज कर लें। आंखों को ठंडक मिलेगी और ताजगी महसूस होगी।
सनबर्न का प्रभाव दूर करे
सनबर्न या धूप से त्वचा टैन हो गई हो तो इसे हटाने में भी आपको बर्फ की मसाज से मदद मिलेगी।
जवां रहे त्वचा
बर्फ की मसाज चेहरे पर करते रहने से झुर्रियां भी आपके चेहरे पर जल्दी नहीं पड़ेंगी। त्वचा जवां रहेगी।
गर्मियों में बच्चों को इन स्पेशल समर ड्रिंक्स से रखें हाइड्रेट