Beauty Tips: ग्लोइंग स्किन के लिए मल्टी मास्क है चीप एंड बेस्ट


By Prakhar Pandey21, Mar 2023 04:56 PMnaidunia.com

स्किन

आइए जानते हैं कि कैसे बिना ब्यूटी प्रोडक्ट्स के यूज के कैसे पाएं ग्लोइंग स्किन, जानें मल्टी टास्क के बारे में।

ग्लोइंग फेस

लोग अक्सर ग्लोइंग फेस के लिए विभिन्न प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्टस ट्राई करते रहते हैं। लेकिन मल्टी-मास्क कॉम्बिनेशन स्किन वाले लोगों के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन होता हैं।

मल्टी मास्किंग

स्किन समस्याओं से समाधान पाने के लिए चेहरे के अलग-अलग हिस्सों पर मल्टी मास्किंग का इस्तेमाल करते होंगे। इसे आप अपने रुटीन में शामिल करें आपको जल्दी ही बेदाग त्वचा मिलेगी।

स्किन को पहचानें

मल्टी मास्किंग को अपने रूटीन में शामिल करने से पहले अपने चेहरे के टी-जोन र की स्किन ऑयली हो लेकिन गालों की त्वचा ड्राई हो। अपनी स्किन के बारे में पूरा जानने के बाद ही इसका प्रयोग करें।

मास्क लगाएं

मास्क का प्रयोग करने से पहले वह किस चीज से बना हैं इस बारे में जरूर जान लें। जैसे की हाइड्रेटिंग मास्क से चेहरे को अधिक नमी मिलती हैं, वहीं क्ले मास्क ज्यादा ऑयल को अब्सॉर्ब कर लेता हैं।

सही सेलेक्ट करें मास्क

स्किन को सूट करने वाला मास्क बताएं, अपने स्किन टेम्परेचर के हिसाब से सेलेक्ट मास्क को अपने फेस पर अप्लाई करें। गालों पर हाइड्रेटिंग मास्क लगाएं। मास्क यूज करने से पहले दिशा निर्देशों का पालन करें।

मॉइश्चराइज करें

फेस से मास्क को हटाने के बाद हल्के गर्म पानी से फेस धोएं और चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाए। ऐसा करने से न सिर्फ आपका समय बचेगा बल्कि कम पैसों में आप अपने चेहरे को भी ग्लोइंग बना सकते हैं।

चीप एंड बेस्ट

फेस के लिए स्किन के हिसाब से मल्टी मास्किंग बेस्ट विकल्प हो सकता हैं, इसे यूज करने से जो आपकी सेविंग होगी उससे आप अपनी और मेकअप की चीजें खरीद सकते हैं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

हमेशा खुश रहेंगे आप, गीता के इन उपदेशों का करें पालन