हमेशा खुश रहेंगे आप, गीता के इन उपदेशों का करें पालन
By Shailendra Kumar
2023-03-20, 17:55 IST
naidunia.com
खुश रहना सीखें
लोगों को खुशी के महत्व के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल 20 मार्च को अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस मनाया जाता है।
खुश रहने का रहस्य
गीता में भगवान श्री कृष्ण ने खुश रहने के रहस्य भी बताये हैं। इन बातों को अमल करने पर जीवन खुशियों से भर जाएगा।
आलोचना से रहें दूर
दूसरों की आलोचना करने से अपनी ही खुशियां नष्ट होती है। इसलिए आप खुश रहना चाहते हैं वो दूसरों की खुशियों का ख्याल रखें।
तुलना ना करें
आपको भगवान ने जितना दिया है, उतने में ही खुश रहना सीखें। ऐसे लोग हमेशा खुश रहते हैं जो दूसरों से अपनी स्थिति की तुलना नहीं करते।
शिकायत से बनाएं दूरी
शिकायत करने से भले ही आप अच्छा महसूस करते हों, लेकिन इससे समस्या का हल नहीं होता है। इसलिए शिकायत करने में ऊर्जा ना गंवाएं।
अतीत की चिंता
अतीत में खोए रहना या बीते कल की घटनाओं को याद कर रोने से सिर्फ आपका समय नष्ट होता है। वर्तमान के बारे में सोचेंगे तो ज्यादा खुश रहेंगे।
फिर चलाया ईशा गुप्ता ने अपने हुस्न का जादू
Read More