Beauty tips: अपनाएं यह आसान उपाय, चेहरे का निखार रहेगा सदाबहार
By Ravindra Soni
2022-12-06, 01:14 IST
naidunia.com
कच्चे दूध से धोएं चेहरा
कच्चे दूध एक बेहतरीन फेस क्लींजर है। सुबह उठने के बाद कच्चे दूध से चेहरा धोने पर चेहरे की गंदगी साफ होने के साथ त्वचा मुलायम भी रहेगी।
नींबू भी है गुणकारी
आप पानी में नींबू का रस मिलाकर भी फेस क्लींजर के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे चेहरे की डेड स्किन भी साफ होगी।
सही माइश्चराइजर
सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए माइश्चराजर का इस्तेमाल भी बहुत जरूरी है, ताकि नमी बरकरार रहे।
टोनर का इस्तेमाल फायदेमंद
सुबह चेहरा धोने के बाद टोनर भी जरूर लगाएं। इससे त्वचा पर जमा तेल की परत हट जाती है। त्वचा का निखार भी बढ़ता है।
सीरम भी है जरूरी
सर्दियों में चेहरे की त्वचा को तरोताजा रखने के लिए सीरम के इस्तेमाल की सलाह भी सौंदर्य विशेषज्ञ देते हैं।
सनस्क्रीन का कवच
धूप में आपके चेहरे की त्वचा काली न पड़ जाए, इसके लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना न भूलें।
GPay Reward: गूगल पेमेंट पर मिलेगा कैशबैक, इन टिप्स को करें फॉलो
Read More