जिन लोगों की स्किन आयली है, उन्हें ज्यादा परेशानी होती है, क्योंकि अगर वह अपनी स्किन की सही तरह से केयर न करें तो त्वचा सदैव चिपचिपी बनी रहती है। इससे आपका लुक खराब होता है।
अगर आप तैलीय त्वचा से मुक्ति पाना चाहते हैं तो दही में बेसन डालकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब आप इसे अपने चेहरे पर लगभग दस मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद ठंडे पानी से इसे धो लें।
हेवी मेकअप करने से पसीना अधिक आता है, जिससे आपकी स्किन आयली व चिपचिपी नजर आती है। लिहाजा बेहतर है कि आप हमेशा लाइट व नेचुरल मेकअप करें।
नींबू आपको अनइवन स्किन टोन से मुक्ति दिलाता है। यह अतिरिक्त आयल को मैनेज करने में भी मदद करता है। नींबू-शहद के मिश्रण को फेसपैक की तरह चेहरे पर लगाएं। दस मिनट बाद धो लें। त्वचा चमकने लगेगी।
अगर आपकी स्किन आयली है तो आप हमेशा अपने पास अब्जार्बिंग पेपर य ब्लोटिंग पेपर रखें। इससे आपको त्वचा पर अतिरिक्त आयल की परत सोखने में मदद मिलेगा। त्वचा का निखार बरकरार रहेगा।