Beauty Tips: खत्म हो चुका है नेल पेंट रिमूवर, तो इन घरेलू नुस्खों से करें साफ
By Ekta Sharma2023-03-01, 19:01 ISTnaidunia.com
होममेड नेलपेंट रिमूवर
कई बार नेल पेंट रिमूवर खत्म हो जाने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाती हैं, जिसकी वजह से वह निराश भी हो जाती हैं। हम आपको बताएंगे बिना रिमूवर के नेल पेंट हटाने के घरेलू नुस्खों के बारे में।
टूथपेस्ट
सफाई में भी उपयोगी टूथपेस्ट आपकी नेल पेंट हटाने में भी मददगार साबित होगा। थोड़ा सा टूथपेस्ट अपने नाखूनों पर लगाकर रुई की मदद से इसे धीरे-धीरे रगड़ें। आपके नाखून पूरी तरह से साफ हो जाएंगे।
अल्कोहल
अल्कोहल की मदद से भी आप अपनी नेल पेंट को हटा सकती हैं। रुई के एक टुकड़े को अल्कोहल में भिगोकर नाखूनों पर धीरे-धीरे मसाज करें। कुछ देर ऐसा करने से आपके नाखूनों से नेल पॉलिश हट जाएगी।
सिरका और नींबू
सिरका और नींबू नेल पेंट रिवूमर की तरह भी काम करते हैं। इसके लिए एक कटोरी में सिरका लेकर इसमें नींबू की कुछ बूंदें मिलाएं और फिर रुई की मदद से इससे अपनी नेल पेंट हटा सकती हैं।
गर्म पानी
आपको बस एक कटोरी में गर्म पानी लेकर इसमें अपने नाखूनों को 10 मिनट तक डुबोकर रखना है। इसके बाद रुई की मदद से धीरे-धीरे इसे रगड़ें और नेल पॉलिश आपके नाखूनों से निकल जाएगी।
Kidney Health: किडनी को हेल्दी रखने डाइट में शामिल करें ये फूड