Beauty Tips: आजमाएं नींबू के ये फेस पैक, त्वचा रहेगी हरदम दमकती और जवां
By Ravindra Soni2023-04-11, 07:13 ISTnaidunia.com
गर्मियों में खास लाभकारी
गर्मियों में टैनिंग और सनबर्न जैसी समस्या से बचाव के लिए त्वचा को अंदरूनी पोषण और मजबूती की जरूरत होती है। ऐसे में नींबू के मिश्रण से बने फेस मास्क मददगार साबित हो सकते हैं।
नींबू शहद का फेस पैक
एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच शहर और एक छोटा चम्मच पानी को बाउल में मिलाएं और इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाएं। त्वचा जवां और झुर्रियों से मुक्त रहती हैं।
नींबू-पपीते का फेस पैक
एक चम्मच पपीते का छिलका पाउडर, एक चम्मच कच्चे पपीते का गूदा, एक चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच पानी। इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाएं और धो लें। दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा। त्वचा मुलायम रहेगी।
टमाटर व नींबू
आधा कटोरी टमाटर रस, एक चम्मच नींबू रस व आधा चम्मच पानी। इसे मिक्स कर इसका पेस्ट चेहरे पर 15 मिनट लगाएं। सूख जाने पर धो लें। तैलीय त्वचा वालों के लिए यह खास लाभकारी है।
आलू व नींबू
तीन चम्मच आलू का रस, एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर व टैनिंग वाली जगह पर लगाएं। करीब तीन मिनट सूखने दें। इसके उपरांत पेस्ट की एक और परत लगाएं। 10-12 मिनट बाद चेहरा धो लें।
केला व नींबू
एक कटोरी में अधपके केला का गूदा, एक चम्मच नींबू रस, आधा चम्मच पानी लें। अच्छी तरह मिक्स करें। यह पेस्ट चेहरे पर लगाएं, 15 मिनट बाद धो लें। इससे चेहरे की रंगत सुधर जाएगी। त्वचा जवां, मुलायम होगी।