Beetroot Benefits: सेहतमंद रहना है तो आज से ही शुरू करें चुकंदर का सेवन
By Hemraj Yadav2023-01-21, 16:57 ISTnaidunia.com
खून बढ़ाता है
अगर आपके शरीर में खून की कमी है तो चुकंदर का सेवन करें। इसमें आयरन भरपूर मात्रा में होता है। जो शरीर में खून बढ़ाने के लिए उपयोगी माना जाता है।
ब्लड प्रेशर कंट्रोल करे
अगर आपको ब्लड प्रेशर है तो अपनी डाइट में चुकंदर जरूर शामिल करें। इसमें नाइट्रेट्स होता है, जो बढ़े हुए ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है।
हड्डियां मजबूत करे
चुकंदर हड्डियों को कमजोर होने से बचाने में भी मदद करता है। चुकंदर का सेवन महिलाओं और बच्चों के लिए बेहद गुणकारी माना जाता हैं।
पाचन शक्ति बढ़ाए
अगर आपको गैस या कब्ज की शिकायत है तो चुकंदर या उसका ज्यूस पिएं। इसमें अच्छी मात्रा में फायबर होता है, जो पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करता है।
दिल को स्वस्थ रखे
चुकंदर में मौजूद नाइट्रेट खून के दबाव को कम करता है और इसमें पाए जाने वाला ब्यूटेन खून को जमने से रोकता है। दिल की बीमारियों के चुकंदर फायदेमंद है।
एनर्जी बढ़ाए
चुकंदर में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है। जो शरीर की एनर्जी लेवल को बढ़ाता है। इसके लिए आप चुकंदर को धोकर टुकड़ों में कर लें और इसे पानी में उबाल लें, छानकर इस पानी का सेवन करें।
याददाश्त बढ़ाए
अगर आप अपना दिमाग तेज करना चाहते हैं तो चुकंदर का सेवन करें। इसमें मौजूद कोलिन याददाश्त को बढ़ाने में मदद करता है। इसके खाने से दिमाग तेज होगा।
स्किन के लिए फायदेमंद
चुकंदर स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसमें एंटी-आक्सीडेंट और विटामिन सी होता है जो स्किन को हानिकारक रसायन पदार्थ और धूप की किरणों से बचाता है।
आंखों के लिए लाभदायक
चुकंदर में बीटा-कार्टेन पाया जाता है, जो विटामिन ए का ही एक रूप है। विटामिन ए हमारी आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसलिए चुकंदर का सेवन करें।
Benefits of onion:प्याज है सेहत के लिए काफी फायदेमंद